

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर लूटपाट और ब्लैकमेलिंग करता था. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करके लोगों को झांसे में लेता था और फिर उनसे गैरकानूनी तरीके से पैसे ऐंठता था. हाल ही में इस गैंग ने एक युवक से 1 लाख रुपये की लूट की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
ऐसे दिया जाता था वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, ये गैंग बहुत शातिर तरीके से काम करता था. पहले ये लोग ऐप पर अपनी फर्जी पहचान बनाकर लोगों से बात शुरू करते थे. फिर डेट के बहाने उन्हें किसी जगह पर बुलाते थे. वहां पहुंचते ही ये लोग डराने-धमकाने और ब्लैकमेल करने का खेल शुरू कर देते थे. ताजा मामले में एक युवक को इनके जाल में फंसाकर 1 लाख रुपये लूट लिए, जिसके बाद मामला सामने आया.
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) सुधीर कुमार ने बताया, “ये आरोपी डेटिंग ऐप के जरिए अपने शिकार ढूंढते थे. डेट के नाम पर बुलाने के बाद वो उन्हें डराकर या ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते थे. इस गैंग ने पहले भी कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है.” उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं और बाकी साथियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.
डर और बदनामी के कारण शिकायत नहीं करते थे पीड़ित
पुलिस की जांच में पता चला कि ये गैंग लोगों की मजबूरी और डर का फायदा उठाता था, ताकि कोई शिकायत न करे. लेकिन इस बार 1 लाख रुपये की लूट का शिकार हुए युवक ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद नॉलेज पार्क पुलिस ने फटाफट कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस को इनके पास से कुछ सबूत भी मिले हैं और अब ये पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग ने और कितने लोगों को निशाना बनाया. सुधीर कुमार ने कहा, “हम बाकी पीड़ितों से अपील करते हैं कि वो बिना डरे सामने आएं. इस गैंग की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.”
इस घटना ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन अनजान लोगों से मिलते वक्त सावधानी बरतें और किसी भी शक वाली बात को तुरंत रिपोर्ट करें. इस मामले की जांच अभी जारी है और ये मामला ऑनलाइन डेटिंग से जुड़े संभावित खतरों को उजागर करता है.
रिपोर्टर: समीर आलम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.