Bharat Express

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक पर इजरायली राजदूत ने साफ कहा- ‘भारत सरकार को पता है इनसे कैसे निपटना है, हम भारत के साथ हैं’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 की मौत, 17 घायल। इजरायल ने हमले की निंदा की, भारत के साथ सहयोग का वादा. आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार सक्षम, कड़ी कार्रवाई की उम्मीद.

Reuven Azar, Israeli Ambassador to India

भारत में इजरायल के राजदूत रेउवेन अजार.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. मंगलवार को बैसारन घाटी में हुए इस हमले में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं. आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से लोगों को निशाना बनाया. इस बीच, भारत में इजरायल के राजदूत रेउवेन अजार ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग का वादा किया.

राजदूत रेउवेन अजार ने कहा, “यह हमला कायराना और निंदनीय है. आतंकी हमें डराने के लिए हमेशा नए हथकंडे अपनाते हैं. हमें उनकी सोच और रणनीति को समझना होगा. भारत सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है, और हम बड़े पैमाने पर उनका सहयोग करने को तैयार हैं.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद से निपटने का तरीका तय करना भारत का अधिकार है, क्योंकि भारत के पास बेहतर खुफिया तंत्र और अनुभव है.

इससे पहले, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर दुख जताते हुए कहा, “पहलगाम में हुआ यह क्रूर हमला दुखद है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.” इजरायल के विदेश मंत्री गेडोन सार ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खतरे को उजागर किया है. भारत सरकार की ओर से इस हमले के जवाब में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बैसरन का किया हवाई सर्वेक्षण, हालात का लिया जायजा

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read