Bharat Express

Israel Hamas War: इजरायल पर हमास ने किया बड़ा हमला, IDF ने कहा- उनके ज्यादातर रॉकेट हमने मार गिराए

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सीजफायर समझौता हुआ जरूर था, लेकिन ये भी बहुत दिनों तक टिक नहीं पाया.

Hamas israel Attack

हमास ने इजरायल पर किया हमला.

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सीजफायर समझौता हुआ जरूर था, लेकिन ये भी बहुत दिनों तक टिक नहीं पाया. फिलिस्तानी संगठन हमास ने इजरायल के दक्षिणी शहरों पर रविवार को ताबड़तोड़ रॉकेट दागे. हालांकि इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर रॉकेट को हवा में ही मार गिराया. हमास ने इस हमले के बाद बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इजरायली सेना द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार का यह जवाब है.

रॉकेट को हवा में नष्ट करने का दावा

वहीं, हमले को लेकर इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास की तरफ से 10 रॉकेट दागे गए थे, लेकिन इनमें से अधिकांश को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. एक इजरायली टीवी चैनल 12 के मुताबिक, अश्कलोन शहर में एक रॉकेट सीधे गिरा, जिससे कम से कम 12 लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

इजरायली सेना ने जारी की चेतावनी

हमले के बाद इजरायली सेना ने मध्य गाजा के डेयर अल-बलाह इलाके के निवासियों को तुरंत क्षेत्र छोड़ने का आदेश दिया. सेना ने चेतावनी देते हुए कहा, “यह हमले से पहले अंतिम चेतावनी है.” बाद में इजरायली वायुसेना ने उस रॉकेट लांचर पर हमला किया, जहां से गाजा से रॉकेट दागे गए थे. गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि रविवार को इजरायली हमलों में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें- क्या शुरू होने वाला है दुनिया में तीसरा युद्ध? अमेरिका की धमकी के बाद ईरान ने लॉन्च मोड में तैनात की मिसाइलें, तेहरान ने ट्रंप को दी चेतावनी

सीजफायर का नहीं दिखा असर

गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच 15 महीने की जंग के बाद 19 जनवरी को सीजफायर का पहला चरण लागू किया गया था. इसमें संघर्ष विराम, बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली शामिल थी, लेकिन इजरायल ने 19 मार्च को फिर से गाजा में जमीनी अभियान शुरू कर दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read