
ईरान ने लॉन्च मोड में तैनात की मिसाइलें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यूक्लियर डील के प्रस्ताव को ईरान ने खारिज कर दिया है. ईरान की ओर से खारिज किए गए इस प्रस्ताव के बाद अमेरिका भड़क गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर न्यूक्लियर डील पर उनकी शर्तों के मुताबिक ईरान साइन नहीं करता है तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा.
ईरान ने लॉन्च मोड में तैनात की मिसाइलें
वहीं, ट्रंप की इस धमकी के बाद ईरान युद्ध को लेकर अपनी तैयारी और रणनीति दोनों तैयार कर चुका है. ईरान ने साफ तौर पर बता दिया है कि वह अमेरिका के आगे किसी भी तरह से नहीं झुकेगा. तेहरान ने अपनी मिसाइलों को लॉन्च मोड में तैनात कर दिया है. तेहरान टाइम्स ने बताया है कि ईरान के सशस्त्र बलों ने अमेरिका से संबंधित ठिकानों पर हमला करने की क्षमता वाली मिसाइलें तैयार कर ली हैं.
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी
तेहरान टाइम्स में कहा गया है कि ये मिसाइलें देशभर के अंडरग्राउंड बंकरों में रखी गई हैं और विशेष रूप से एयर स्ट्राइक्स से बचने के लिए डिजाइन की गई हैं. ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ ने विरोधियों को चेतावनी दी है कि ईरान के खिलाफ कोई भी गलत कदम या आक्रामकता का जवाब उसी आक्रामकता के साथ दिया जाएगा.
#EXCLUSIVE
Information received by the Tehran Times indicates that Iran's missiles are loaded onto launchers in all underground missile cities and are ready for launch.Opening the Pandora's box will come at a heavy cost for the U.S. government and its allies. pic.twitter.com/IR6YsxclYP
— Tehran Times (@TehranTimes79) March 30, 2025
ट्रंप ने दी थी चेतावनी
ईरान का कहना है कि वह हमेशा से क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति के पक्ष में रहा है, लेकिन अगर उसके खिलाफ कोई खतरा या हमला हुआ, तो वह उसकी कड़ी प्रतिक्रिया देगा. ट्रंप ने भी कहा था कि अगर ईरान परमाणु संधि पर सहमति नहीं जताता, तो अमेरिका बमबारी करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बमबारी इतनी ताकतवर होगी, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई.
यह भी पढ़ें- Nuclear Deal: ईरान ने सीधे समझौते से किया इनकार तो गुस्साए ट्रंप, कहा- ‘डील साइन नहीं की तो बमबारी होगी…’
इस बीच, ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पत्र के बाद उनसे सीधे बातचीत करने से इनकार कर दिया है. ईरान का कहना है कि वह परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से कोई सीधी बातचीत नहीं करेगा, लेकिन अप्रत्यक्ष बातचीत की संभावना को नकारा नहीं गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.