आसाराम
Asaram Bapu: जेल में बंद आसाराम बापू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. महिला अनुयायी से बलात्कार के मामले में कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कल 30 जनवरी को गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू को अपने महिला अनुयायी के साथ रेप के एक मामले में दोषी ठहराया था. इसके बाद आज इस मामले में अदालत ने आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
साल 2013 का है मामला
मामला अक्टूबर 2013 का है जब सूरत की रहने वाली एक महिला ने आसाराम के अलावा सात अन्य के खिलाफ रेप और जबरन कैद रखने का आरोप लगाते हुए गुजरात के अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. इसके मुताबिक, आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच जब महिला शहर के बाहरी इलाके में स्थित उसके आश्रम में रहती थी तब उससे कई बार बलात्कार किया था.
आसाराम की पत्नी भी थी आरोपी
इस मामले में आसाराम की पत्नी भी आरोपी थी. मामले में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आसाराम की पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था. वहीं एक आरोपी की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो गई. फिलहाल आसाराम बापू बलात्कार के अन्य मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है.
आसाराम के बेटे नारायण साईं भी मामले में काट रहा सजा
वहीं आसाराम के बेटे नारायण साईं ने पीड़िता की छोटी बहन के साथ बलात्कार किया था और उसे जबरन कैद कर रखा था. सूरत की एक सत्र अदालत ने 2013 में अप्रैल 2019 में नारायण साईं के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
इसे भी पढ़ें: UP News.”करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना… श्मशान बना दूंगा”, सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर के बाहर लगाया पोस्टर
जोधपुर जेल में सजा काट रहा आसाराम
जोधपुर की एक अदालत ने 25 अप्रैल, 2018 में आसाराम को 2013 में अपने आश्रम में एक नाबालिग से रेप का दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी. इस मामले में अगस्त 2013 में आसाराम के गिरफ्तार होने के बाद पीड़िता और उसकी बहन ने उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दिसंबर 2021 में गुजरात उच्च न्यायालय ने बलात्कार के मामले में आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद आसाराम ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.