Bharat Express

Rahul Gandhi: मैं जहां गया, हर जगह ‘अडानी’ का नाम सुनाई दिया, PM के साथ इनका क्या रिश्ता है? लोकसभा में राहुल का हमला

Hindenburg Row: राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है?

Rahul Gandhi

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए. लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे.

उद्योगपति गौतम अडानी के समूह से जुड़े हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में उनके नाम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘‘मैं देश में जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनाई दिया. लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है.’’

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है. यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है. इस नियम को भारत सरकार ने अडानी के लिए बदला.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है? हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडानी फ्री में कर रहा है? लोकसभा में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडानी को देता है. प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अडानी को चला जाता है. LIC का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों डाला गया?

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है. शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें. हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की. इस प्रकार से यात्रा हमसे हमसे बात करने लगी.

ये भी पढ़ें: अडानी मामले पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read