Bharat Express

Adani Group की 6 कंपनियों के शेयरों ने भरी रफ्तार, अडानी एंटरप्राइजेज में लगा अपर सर्किट

Adani Group Stocks: मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 14.63 प्रतिशत उछलकर 1,802.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

Gautam Adani

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल आया हुआ था. कई दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों के गिरने का सिलसिला जारी था. इस बीच मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों के लिए राहत भरी खबर आई. ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में ग्रुप की छह कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि चार कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही.

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद के 10 कारोबारी दिनों में अडानी ग्रुप का बाजार मूल्यांकन करीब 9.2 लाख करोड़ रुपये घट चुका है. हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपने शेयरों के दाम बढ़ा-चढ़ाकर ऊपर ले जाने के लिए गलत तरीके अपनाने के आरोप लगाए हैं. हालांकि अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में उछाल

मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 14.63 प्रतिशत उछलकर 1,802.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया. वहीं अडानी विल्मर का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर 399.40 रुपये पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर भी मामूली बढ़त के साथ 553.30 रुपये पर बंद हुआ. इसी तरह समूह की कंपनियों अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर रहे.

ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: RBI MPC की बैठक का दूसरा दिन,जानिए क्या कहता है एक्सपर्ट्स का पोल

चार कंपनियों के शेयरों में अभी भी गिरावट

दूसरी तरफ अडानी ग्रुप की चार कंपनियां नुकसान में रहीं. अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के शेयर पांच-पांच प्रतिशत टूट गए जबकि अडानी ट्रांसमिशन में 0.77 प्रतिशत का नुकसान रहा. ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स में शोध प्रमुख मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट होने से इनके शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली देखी गई. इसकी वजह से पूरे समूह के बाजार पूंजीकरण की स्थिति थोड़ी सुधरी है.

चौधरी ने कहा, “हालांकि पिछले 10 कारोबारी दिनों में इस समूह का बाजार पूंजीकरण करीब 9.2 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 48 प्रतिशत घट चुका है.” एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स के तिमाही नतीजे आने के साथ ही इस समूचे मसले के संसद में उठाए जाने से शेयरों का रुख मिला-जुला रहा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read