शिवपाल यादव (फोटो ट्विटर)
UP News. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव यूपी की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. शिवपाल सिंह यादव का आरोप है कि वह शुक्रवार को रायबरेली जेल में बंद आरपी यादव से मुलाकात करने जा रहे थे. इससे पहले कि वह वहां पहुंचते, आनन-फानन में रायबरेली जेल में बंद आरपी यादव को सुल्तानपुर जेल हस्तांतरित कर दिया गया. आरोप है कि भाजपा सरकार की यह कार्रवाई पारदर्शी लोकतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे द्वारा जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध श्रीआर०पी०यादव से मुलाकात हेतु आग्रह किए जाने के बावजूद आज उन्हें आनन फानन में जिला कारागार, सुल्तानपुर हस्तांतरित कर दिया गया। भाजपा सरकार की यह कार्रवाई पारदर्शी लोकतंत्र व निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था पर सवाल है। pic.twitter.com/523DO3jmVS
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 9, 2023
बता दें कि रायबरेली जेल में हत्या के मामले में आरपी यादव बंद हैं. सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार सदर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके आरपी यादव से मिलने के लिए शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे. मुलाकात के सम्बंध में शिवपाल सिंह पहले ही जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके थे, लेकिन उनके वहां पहुंचने पर मालूम चला कि, आरपी यादव को रायबरेली जेल से सुल्तानपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
जिसके बाद शिवपाल यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब प्रजातंत्र की हत्या कर रही है. इस सम्बंध में शिवपाल सिंह यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे द्वारा जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध श्रीआरपी यादव से मुलाकात हेतु आग्रह किए जाने के बावजूद आज उन्हें आनन-फानन में जिला कारागार, सुल्तानपुर हस्तांतरित कर दिया गया. भाजपा सरकार की यह कार्रवाई पारदर्शी लोकतंत्र व निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था पर सवाल है.
ये भी पढ़ें- Road Accident: बरेली, नोएडा और इटावा में रफ्तार का कहर, 7 लोगों की मौत, 9 घायल
शिवपाल से मिलने पहुंचे सपा के क्षेत्रिय नेता
रायबरेली में शिवपाल यादव ने प्रतापगढ़ की पट्टी से विधायक राम सिंह पटेल के आवास पर रुक कर सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और प्रजातंत्र समाप्त हो रहा है. एक नई परंपरा शुरू हो रही है, जो आने वाले वक्त में लोगों के लिए काफी परेशानी का कारण बनेगी. सरकार हमेशा नहीं रहती वक्त बदलता है.’
बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के आने से जहां राम सिंह पटेल के घर में क्षेत्रीय नेताओं का जमावड़ा बना रहा तो वहीं रायबरेली में समाजवादी पार्टी के चारों विधायकों की गैरमौजूदगी चारों तरफ चर्चा का विषय बनी रही.
-भारत एक्सप्रेस