Bharat Express

UP News: मेरठ कोल्ड स्टोरेज हादसा मामले में पूर्व बसपा विधायक समेत तीन पर FIR, 7 मजदूरों की मौत और अन्य गम्भीर रूप से घायल

Meerut News: पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज मालिक चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश राणा और टेक्नीशियन के खिलाफ धारा 304A सहित तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Photo ANI

Meerut News: यूपी के मेरठ जिले में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला में डीपीएस स्कूल के पीछे स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज की इमारत के धराशायी होने के मामले में मालिक व बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह सहित तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार दोपहर अमोनिया गैस का कंप्रेशर फटने से पांच मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी, जिसमें 25 मजदूर दब गए थे. इस घटना में सात की मौत हो गई थी और अन्य 12 गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं अन्य 6 को मामूली चोट आई थी, जिनको ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

इस कोल्ड स्टोरेज हादसे के बाद ही इसे सील कर दिया गया है. पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज मालिक चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश राणा और टेक्नीशियन के खिलाफ धारा 304A सहित तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि इस बड़ी घटना में 7 मजदूरों की मौत हो गई है. 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और सभी कोमा में चले गए थे.

बताया जा रहा है कि तीन कोमा से बाहर आ गए हैं और उनको आईसीयू से बाहर कर दिया गया है, लेकिन 9 मजदूरों की जान अभी भी खतरे में बताई जा रही है. जानकारी सामने आ रही है कि सभी मजदूर जम्मू के उधमपुर के रहने वाले थे. इसलिए इसकी जानकारी जम्मू के उधमपुर जिले के प्रशासन को दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई, सभी मजदूर अपने काम के पहले ही दिन एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इस घटना के बाद पास के स्कूल को बंद करा दिया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder: पुलिस ने माफिया अतीक के दो बेटों समेत 7 को उठाया, भाई पर पैनी नजर, बमबाज गुर्गों की तलाश जारी

एनडीआरएफ की टीम ने दी राहत

घटना के बाद ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची थी और देर रात का मलबा हटाकर फंसे मजदूरों को निकाला था. 15 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया था, जहां सात को मृत घोषित कर दिया गया था. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read