Bharat Express

PM Modi in Karnataka: PM मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बोले- “डबल इंजन पर आगे बढ़ रहा है कर्नाटक”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी. आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है.”

PM Modi in Karnataka

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)

PM Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा “आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, जिसकी लंबे समय से मांग थी वो आज पूरी हुई है. शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है और ये बहुत सुंदर है. ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है ये इस क्षेत्र के लोगों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है”

पीएम मोदी ने कहा “आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं, उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है.” उन्होंने कहा कि “बीते कुछ वर्षों में कर्नाटका का विकास अभिवृद्धि के रथ पर चल चुका है. ये अभिवृद्दि रथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। ये प्रगति रथ रेलवे, रोडवेज, डिजिटल कनेक्टिविटी का है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों के आसपास तक ही सीमित रहती थी, लेकिन डबल इंजन सरकार इस विकास को कर्नाटक के गांवों तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: PM Modi: ‘कभी लचर कानून-व्यवस्था के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश अब तेजी से तरक्की कर रहा’, बोले- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी. आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है.” उन्होंने कहा “आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. अभी हम ये विमान विदेशों से मांगा रहे हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में प्रवास करेंगे. एविएशन सेक्टर में रोजगार के लिए अनेक संभावनाएं खुलने वाली है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read