Bharat Express

हरियाणा डिप्टी CM के पिता ने राजस्थान के मंदिर को दान की थी चांदी की ईंट, अब निकली नकली

Rajasthan: वीर तेजाजी की जन्मस्थली पर बनने वाले इस वीर तेजा मंदिर के लिए हरियाणा के जेजेपी पार्टी के अध्यक्ष अजय ने पहल की थी.

Ajai Choutala

अजय चौटाला

Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले का खरनाल वीर तेजाजी की जन्मस्थली है. इस स्थान पर चल रहे मंदिर निर्माण के दौरान अचानक से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया. मंदिर में निर्माण के लिए चांदी की ईंटे दान में मिली थी, लेकिन वह निर्माण में इस्तेमाल के दौरान नकली पाई गई हैं.

अजय चौटाला आए थे मंदिर निर्माण में आगे

वीर तेजाजी की जन्मस्थली पर बनने वाले इस वीर तेजा मंदिर के लिए हरियाणा के जेजेपी पार्टी के अध्यक्ष अजय ने पहल की थी. मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने नींव में जो चांदी की ईंटें अपने हाथों से रखी थीं, वे नकली निकल गई हैं. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद मंदिर का निर्माण करा रही अखिल भारतीय वीर तेजा जन्मस्थली संस्थान के पदाधिकारी भी हैरत में हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए पूरी स्थिति को स्पष्ट किया है. चौटाला परिवार को भी मामले के बारे में बताया गया है.

जेजेपी पार्टी ने मंदिर बनाने का उठाया है बीड़ा

चौटाला परिवार को नकली ईंट होने की सूचना मिलने पर उन्होंने आज इस बात का आश्वासन दिया है कि यदि वह ईंट नकली है, तो उसकी जगह चांदी की असली ईंट रखवाई जाएगी.

मंदिर निर्माण के लिए हरियाणा की जेजेपी पार्टी ने बीड़ा उठाते हुए निर्माण कार्य शुरू भी करवा दिया था. इसके लिए जब चौटाला ने नींव में 17 किलो वजनी चांदी की ईंटें रखवाईं थीं. मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चालू था. खुदाई के दौरान जब चांदी की ईंट टूटी, तब जाकर पता चला कि यह तो नकली ईंट है.

इसे भी पढ़ें: जब टेंडर के सवाल पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा विधायक को दिखाया आईना, जानिए क्या कहा

चौटाला परिवार दे रहा है करोड़ों रुपया

मंदिर निर्माण में चौटाला परिवार करोड़ों रुपए दान में दे रहा है. मंदिर निर्माण के लिए हो रही खुदाई में जब जेसीबी से वहां रखी ईट का एक कोना टूट गया तो पता चला कि चांदी समझकर लगाई गई ईंट में केवल ऊपरी परत ही चांदी की है. ईंट के बाकी भाग में शीशा भरा हुआ है. वहीं इसे लेकर संस्थान के पदाधिकारियों का कहना है कि मामले में स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.

Also Read