Bharat Express

Amit shah in Karnataka: कांग्रेस और JDS भ्रष्टाचार में नंबर वन, ये परिवारवादी पार्टियां- कर्नाटक में विपक्ष पर बरसे अमित शाह

Amit Shah in Karnataka: अमित शाह ने कहा, “कर्नाटक के गरीब की चिंता सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कर सकती है.”

Amit shah

गृह मंत्री अमित शाह

Amit shah in Karnataka: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस और जनता दल (एस) पर तीखे हमले करते हुए उन्हें ‘वंशवादी दल’ करार दिया और कहा कि दोनों दल भ्रष्टाचार में नंबर वन हैं और उनके लिए परिवार के हित सर्वोपरि होते हैं. अमित शाह ने कहा कि जो पार्टियां परिवारवाद करती हैं वो कर्नाटक का भला कभी नहीं कर सकती. वो अपने परिवार से ऊपर उठकर गरीब की चिंता नहीं कर सकती.

अमित शाह ने कांग्रेस पर अपने दिग्गजों का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, उससे सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए कि अपने दिग्गजों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.

कर्नाटक के दौरे पर शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

गृह मंत्री शाह ने विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की “विजय संकल्प यात्रा” के तहत बेंगलुरु के पास बीदर और देवनहल्ली के जिला मुख्यालयों में दो जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “आपको यह तय करना होगा कि आप एफडीआई-हितैषी भाजपा को वोट देना चाहते हैं या कांग्रेस और जद (एस) को वोट देना चाहते हैं, जो भ्रष्टाचार में नंबर एक हैं. क्या आप भाजपा को चाहते हैं, जिसने कर्नाटक को उड्डयन और अंतरिक्ष क्षेत्र में नंबर एक बनाया, या कांग्रेस एवं जद (एस) को, जो अपने परिवार के हितों को पहले स्थान पर रखते हैं?”

ये भी पढ़ें: जब टेंडर के सवाल पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा विधायक को दिखाया आईना, जानिए क्या कहा

अमित शाह ने कहा, “कर्नाटक के गरीब की चिंता सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. UPA के समय में हर रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ करके हमारे जवानों की गला काटकर ले जाते थे. पीएम मोदी के समय में उन्होंने पुलवामा में हिम्मत की, 10 ही दिनों में हमारी सेना उनके घर में घुसकर आतंकवादियों का खात्मा करके बदला लेकर वापस आ गई.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है. देश को समृद्ध बनाया है. समग्र दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है. इस चुनाव में नॉर्थ-ईस्ट से लेकर गुजरात तक…जो भाजपा की सरकारें हैं. इसी तर्ज पर पूर्ण बहुमत की सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक में भी बनाना है.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read