वीडियो ग्रैब
UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां के तेज रफ्तार बलैनो कार ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे इतनी तेज टकराई कि कार में बैठे चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. हादसे के जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि हादसा कितना भीषण था. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार के गेट को तोड़कर मृतकों और घायलों को निकाली. इस हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बंदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुड़ी गांव में हुआ है. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि देर रात एक तेज रफ्तार बलैनो कार गन्ने के ट्रॉली में पीछे से इतनी तेज टकराई कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. तब तक एक बच्ची समेत तीन लोग दम तोड़ चुके थे.
बताया जा रहा है कि कार सवार अपनी रिश्तेदारी हतरा गांव से अपने घर दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान मदनजुड़ी गांव के पास गन्ने से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा था, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार गन्ने से भरे ट्राला में पीछे से घुस गई.
वहीं, सूचना पर पहुंची बिसौली कोतवाली पुलिस ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला में फंसी हुई कार को बुलडोजर और ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला. कार में एक मासूम सहित चार लोग सवार थे, जिसमें पति- पत्नी और मासूम सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल इस घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्रथम द्रष्टया यही जानकारी सामने आ रही है कि तेज रफ्तार होने के कारण ही यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उनकी पहचान शाकिर पुत्र शौकत, पत्नी रोजी, बच्चा डेढ़ साल का आहट, घायल मोयन पुत्र याकूब के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कार मालिक शाकिर ससुराल में आया था और यहां से दिल्ली जा रहा था. घायल मोयन उसका साला है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.