शामली के उत्तर प्रदेश से एक खबर सामने आई है। जहां 25 अगस्त को एक लाइनमैन ने पुलिस थाने की बिजली काट दी।मामला ये है कि पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।दरअसल मोहम्मद मेहताब नाम के शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है जिसने पुलिस से जुर्माना लेने पर थाने की बिजली की लाइन काट दी थी।
लाइनमैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मेरी महिने की सैलरी 5,000 रुपये है, जबकि मुझ पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मैंने पुलिसकर्मियों से मुझे माफ करने का अनुरोध किया और कहा कि मैं भविष्य में सावधान रहूंगा, लेकिन उन्होंने कोई दया नहीं दिखाई।
वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली लाइन काटने के अलग-अलग कारण बताए है।बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमितेश मौर्य ने बताया कि थाने में 55,000 रुपये से अधिक का बिल बकाया है और इसी वजह से बिजली कनेक्शन काटा गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी पुष्प देव ने बताया।यह बिजली कटना जवाबी कार्रवाई नहीं थी।लाइन में कुछ खराबी थी।जिसके कारण बिजली काटी गई थी।कुछ देर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
थाना भवन थाने के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया।बिजली की आपूर्ति कुछ देर के लिए ही काटी गई। यह किसी तकनीकी समस्या के कारण हुआ होगा।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.