Bharat Express

निकाय चुनाव में टिकट की पैरवी के आरोप पर नरेश अग्रवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाए आरोप, बोले- मांगना होता तो सभी सीटों के लिए करता बात

UP Politics: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि हम टिकट से बहुत ऊपर पहुंच चुके हैं. इस चक्कर में नहीं पड़ते, लेकिन अगर मांगते तो सभी 13 सीट के लिए बात करते, हम कोई 2 सीट के नेता नही हैं.

नरेश अग्रवाल (फोटो सोशल मीडिया)

UP Nagar Nikay Chunav 2023: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारी में लगे हैं. एक ओर जहां पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार तय कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर बयानबाजी भी जारी है. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agrawal) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता पर साजिश का आरोप लगाया है.

हरदोई (Hardoi) में टिकट के लिए पैरवी करने के आरोपों पर नरेश अग्रवाल ने कहा, “यह उनकी ही पार्टी के एक नेता की साजिश है. हम टिकट से बहुत ऊपर पहुंच चुके हैं. इस चक्कर में नहीं पड़ते, लेकिन अगर मांगते तो सभी 13 सीट के लिए बात करते, हम कोई 2 सीट के नेता नही हैं. हमने भाजपा (BJP) को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सीटों पर बगावत करने का क्या प्रश्न, राजनीतिक रूप से हमारे विरोधियों ने ऐसा किया है.”

कुछ लोग हैं जो पार्टी को चबा रहे हैं

नरेश अग्रवाल ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “हमें ये भी पता है वो कौन हैं, बाहर के लोगों को हम विरोधी नहीं अपना प्यारा भाई मानते हैं, पार्टी में कुछ खुफिया लोग हैं, जिनका हरदोई में कुछ है ही नहीं. हवा में ही लटके हैं, लेकिन जाति विशेष के नाम पर पार्टी को चबा रहे हैं. पार्टी वाले भी जानते हैं ये कौन कर रहा है, कौन विरोध में हैं.”

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट का नंबर नहीं आएगा- सीएम गहलोत के साथ तनातनी पर अमित शाह ने कसा तंज, बोले- बेवजह झगड़ रहे, बीजेपी की बनेगी सरकार

दिखेंगे अच्छे नतीजे

नरेश अग्रवाल ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा, “मुलायम सिंह यादव कुछ लोगों के लिए कहा करते थे कि कुछ लोगों को महिलाओं से बहुत प्रेम है, भाजपा को पता है कि नरेश पार्टी को बढ़ा रहे हैं. पूरे जिले में पार्टी का कब्जा है. 2017 में हम विरोध में थे तो भाजपा सिर्फ एक सीट ही निकाय में जीत पाई थी, लेकिन अब हम विरोध में नहीं हैं. इसीलिए अब वहां सांसद, एमएलए सब भाजपा के पास हैं, जो नतीजे लोकसभा और विधानसभा में देखे गए हैं वो इसमें भी दिखेंगे. यह नहीं कहते हैं कि 13 में से 13 सीट जीतेंगे लेकिन नतीजे अच्छे दिखेंगे.”

हमने नहीं की किसी की पैरवी

उन्होंने आगे कहा कि हरदोई जिलाध्यक्ष ने जो सुझाव पर चर्चा की. वो हमने बता दिया, बाकी हमने किसी की पैरवी नहीं की, यह तय करना संगठन का काम है. अगर संगठन पूछेगा तो हम बता देंगे. संगठन के कुछ लोगों ने हमसे पूछा तो हमने उनको भी राय दे दी है. हरदोई में जो भी लड़ेगा हमसे बिना मदद लिए नहीं लड़ेगा. क्योंकि उसे लड़ने में परेशानी होगी. मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता हूं, पार्टी उन नामों पर मुहर लगा सकती है, जिनका सुझाव दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read