Bharat Express

माफिया अतीक की हत्या को हिन्दू महासभा ने बताया वध, तीनों हमलावरों को सम्मानित करने का किया ऐलान

MP: अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर ने कहा कि जिस तरह से अतीक और उसके भाई अशरफ की तीनों युवाओं ने हत्या की है, ये हत्या नहीं है ये वध है.

Atiq Ahmed

माफिया अतीक अहमद और अशरफ (फाइल फोटो)

MP: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को लेकर जहां एक तरफ जमकर सियासत हो रही है वहीं पुलिस और सरकार पर कई सवाल भी उठ रहें हैं. दूसरी तरफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन मध्यप्रदेश ने तीनों आरोपियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है.

अतीक की हत्या को बताया वध

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर ने कहा कि जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीनों युवाओं ने हत्या की है, ये हत्या नहीं है ये वध है. जिस तरह से हमारे भगवान श्रीरामचंद्र जी ने रामयण में, श्रीकृष्ण भगवान ने महाभारत मे राक्षसों का वध किया था, ठीक उसी तरह आतंक का अंत इन तीनों युवाओं के द्वारा किया गया है और इसलिए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश, के द्वारा इन तीनों युवाओं की कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा कि किस तरह से एक सामान्य परिवार के युवकों ने आतंक के सरगना अतीक अहमद का खात्मा कर दिया.

कानून की नजर में गलत

इसके अलावा अंकित भटनागर का कहना था कि इससे लोगों तक ये संदेश भी जाएगा कहीं ना कहीं हमें भी आतंक के खिलाफ खड़े होना चाहिए. हालांकी कानून की नजर में ये सरासर गलत है, लेकिन कहीं ना कहीं तीनों युवाओं की भावना आहत हुई होगी, जिसके चलते इन तीनों युवकों ने ये कदम उठाया .

इसे भी पढ़ें: Atiq Ahmed Shot Dead: सपा-बसपा के जमाने में भी खून से लाल होती रही हैं यूपी की सड़कें, सियासत में खूनी खेल से है पुराना नाता

मीडिया के सामने डॉन ब्रदर्स की हत्या

बता दे कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में शनिवार रात को हत्या कर दी गई थी. इन दोनों माफियाओं को पुलिस की टीम मेडिकल जांच के लिये अपने साथ कॉल्विन अस्पताल ले गई थी. अशरफ और अतीक मीडिया के कैमरों के सामने थे और अपनी बाइट दे रहे थे, तभी अचानक से उसी वक्त तीनों युवकों ने अतीक और अशरफ पर रिवॉल्वर से एक के बाद एक गई गोलियां दाग दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी.

ये तीनों आरोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे, और उसके बाद तीनों आरोपियों नें इस वारदात को अंजाम दिया, तीनों हमलावरों ने घटना के तुरंत बाद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. गौरतलब है की माफिया से राजनेता बने अतीक और अशरफ की शनिवार को रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान दोनों माफिया भाई पुलिस के भारी सुरक्षा घेरे में थे और मीडिया के कैमरे भी चालू थे. सारी घटना कैमरे में रिकार्ड हो गई.

Also Read