ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की डिबेटिंग सोसायटी, ऑक्सफोर्ड यूनियन ने 14 नवंबर को ‘यह सदन कश्मीर के स्वतंत्र राज्य में विश्वास करता है’ विषय पर एक बहस आयोजित की. इस बहस का मुख्य फोकस कश्मीर की राजनीतिक स्थिति पर था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान एक भारतीय छात्र ने ऑक्सफोर्ड यूनियन और उसके अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई. छात्र आदर्श मिश्रा ने कश्मीर में पंडितों के नरसंहार और आतंकवादी संगठन JKLF का मुद्दा उठाया. उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पैनल में शामिल थे कश्मीर फ्रीडम मूवमेंट के डॉ. मुज्जमिल अय्यूब ठाकुर और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रोफेसर जफर खान. आदर्श मिश्रा ने इन वक्ताओं के आतंकवादी लिंक और कश्मीरी पंडितों पर हुए हमलों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने विशेष रूप से 1984 में भारतीय राजनयिक रवींद्र म्हात्रे की हत्या का उल्लेख किया, जो JKLF से जुड़े कश्मीरी व्यक्तियों द्वारा की गई थी.
#BREAKING: Brave Indian student Aadarsh Mishra stood up inside Oxford Union debate venue and exposed the Pakistan ISI sponsored terror event which had participation of JKLF – terror group responsible for killing Indian Diplomat Ravindra Mahtre in Birmingham and Kashmiri Hindus. pic.twitter.com/RvgMdDSUPc
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 14, 2024
ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष पर हमला
आदर्श मिश्रा ने अपने भाषण में कहा, “मैं इस सदन के विचारों से सहमत नहीं हूं. मैं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाता हूं, क्योंकि इस सदन के कई सदस्य अध्यक्ष में विश्वास नहीं करते. अध्यक्ष कुछ और नहीं, बल्कि ISI और पाकिस्तान की कठपुतली हैं.” उनके इस बयान के बाद सदन में शोर-शराबा हो गया.
ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों का विरोध
ऑक्सफोर्ड यूनियन में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ब्रिटिश हिंदू और भारतीय समुदाय में नाराजगी है. एक सामाजिक संगठन, Insight UK ने ऑक्सफोर्ड यूनियन को पत्र भेजकर बहस के वक्ताओं की उपस्थिति पर चिंता जताई. संगठन ने आरोप लगाया कि मुज्जमिल अय्यूब ठाकुर और जफर खान का बहस में शामिल होना आतंकवाद का समर्थन करने जैसा है और इससे बहस की निष्पक्षता पर सवाल उठता है. इस कार्यक्रम को लेकर विवाद अब और बढ़ गया है, और यह मुद्दा ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.