मणिपुर के हालात
Jiribam Manipur News: पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में हिंसक घटनाएं रुक नहीं रहीं. अब वहां जिरीबाम में तीन लोगों के शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. घटना के विरोध में आज शाम को लोग सड़क पर उतर आए और मणिपुर सरकार के दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों की घेराबंदी की.
मंत्रियों और एमएलए के घरों पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने के बाद कर्फ्यू फिर से लागू कर दिया गया, और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया.
#WATCH | Imphal, Manipur: Women vendors protest as violence and tension prevails in the state after the kidnapping of 6 individuals and the bodies of 3 were found (not clear yet if they belong to the abductees) pic.twitter.com/91HCcaat8J
— ANI (@ANI) November 16, 2024
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मणिपुर में छात्राएं एक अपहृत महिला और उसके बच्चों के कैंडल मार्च निकालती दिखीं. तीन लोगों के शव मिलने पर स्थानीय लोग प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ मंत्रियों और एमएलए के घरों के बाहर जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद इंफाल पश्चिम प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी. वहीं, शनिवार शाम को पश्चिम के जिला मजिस्ट्रेट टीएच किरण कुमार के आदेश पर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने सबसे पहले लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सापम रंजन के आवास पर धावा बोला. वहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. उसके बाद मंत्री सापम ने आश्वासन दिया कि तीन लोगों के शव मिलने के मुद्दे पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर सरकार लोगों की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रही तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे.
यह भी पढ़िए: मणिपुर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 11 उग्रवादियों के ढेर होने के बाद जिरीबाम में कर्फ्यू लागू
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.