डांस करते नवविवाहित जोड़े (वीडियो ग्रैब)
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ईद से पहले ही यानी ईद की पूर्व संध्या पर एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह कर लिया. इसके बाद दोनों ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं युवती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और आरोप लगाया है कि उसको अपने माता-पिता से जान का खतरा है.
जानकारी के मुताबिक, बदायूं शहर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा गौटिया निवासी रोशनी बेगम पुत्री बन्ने बाबू और थाना उझानी के मोहल्ला किलाखेड़ा निवासी शिवम गुप्ता के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन धर्म और परिवार के लोग रुकावट बन रहे हुए थे. काफी कोशिशों के बावजूद भी जब उसके माता-पिता इस विवाह के लिए तैयार नहीं हुए तो उसने घर से भागकर शिवम से विवाह कर लिया. वही रोशनी का कहना है कि उसके परिवार से उसे जान को खतरा है. उसने एसएसपी बदायूं से वीडियो भेज कर सुरक्षा की मांग की है. उसने बताया कि उसके पिता उसकी शादी जबरन दूसरी जगह कराना चाहते थे.
यूपी के बरेली में ईद से पहले ही कर लिया धर्म परिवर्तन और हिंदू लड़के से कर ली शादी, वायरल हुआ नवविवाहित जोड़ों का डांस वीडियो.#bareli #Religiousconversion #viralvideo #marriage #barelipolice #UPPolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/wU5IdHBdFu
— Bharat Express (@BhaaratExpress) April 22, 2023
इसी के बाद वह घर से भागकर शिवम के साथ शुक्रवार को बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पहुंची. यहां पर पहले रोशनी ने हिंदू धर्म अपनाया. इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के साथ शिवम के साथ शादी कर ली. रोशनी का कहना है कि उसने अपना हमसफर अपनी मर्जी से चुना है. वह खुश है. अपना आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र दिखाते हुए उसने कहा कि वह बालिग है और उसको अपने फैसले लेने का अधिकार है.
रोशनी ने एक वीडियो के जरिये अपने परिवार से खतरा बताते हुए डीएम बदायूं और एसएसपी बदायूं से सुरक्षा की मांग भी की है. वहीं नवविवाहित जोड़ों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खुशी से नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.