Bharat Express

क्रिप्‍टो ट्रेडर्स पर सरकार की नजर, दिल्‍ली-मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कई जगहों पर कर रहा सर्च

बताया जा रहा है कि क्रिप्टो के जरिए ट्रेडर्स हवाला को अंजाम दे रहे थे जिसकी वजह से ये कार्यवाई की गई. हवाला ट्रेडर्स देश में कैश लेकर विदेश में क्रिप्टो में पेमेंट करते हैं.

CRYPTO-CURRENCY

प्रतीकात्मक तस्वीर

Action on Crypto Traders  : क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार का रवैया सख्त होता जा रहा है. इनकम टैक्‍स के इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने क्रिप्टो ट्रेडर (Crypto Traders) के खिजाफ मोर्चा खोल दिया है. डिपार्टमेंट ने दिल्ली और मुंबई में लगभग आधा दर्जन हवाला ट्रेडर्स पर सर्च अभियान चला रही है . इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किये गए बयान में ये बात कही गई है. बताया जा रहा है कि क्रिप्टो के जरिए ट्रेडर्स हवाला को अंजाम दे रहे थे जिसकी वजह से ये कार्यवाई की गई. बताया जा रहा है कि हवाला ट्रेडर्स देश में कैश लेकर विदेश में क्रिप्टो में पेमेंट करते हैं. क्रिप्टो ट्रेडर्स के द्वारा WazirX एक्सचेंज का इस्‍तेमाल धड़ल्ले से किये जाने की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- IPO जारी होने से पहले OYO की फाइनेंशियल हेल्थ में सुधार . कंपनी ने पहली बार दिखाया मुनाफा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने क्रिप्‍टो करेंसी सेक्‍टर को मनी लॉन्ड्रिंग कानून (Prevention of Money Laundering Act) के दायरे में ला दिया है. इसका सीधा मतलब है कि अब क्रिप्‍टो करेंसी को खरीदना, बेचना या रखना यानि किसी भी तरह की क्रिप्टो गतिविधियों में शामिल होने पर निवेशक को उससे जुड़ी सभी जानकारियां सरकार को देनी होंगी. सरकार की ओर से इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Maruti खोलेगी 10 लाख कैपासिटी वाला प्लांट, जानें क्या होगा खास

सरकार द्वारा जारी नोटिप्केसन में साफ तौर पर कहा गया था कि ऐसे सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स, जिन्हें आम तौर पर क्रिप्टोकरेंसी के नाम से जाना जाता है, उनमें ट्रेडिंग से जुड़ी तमाम गतिविधियां मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के दायरे में आएंगी. सरकार के इस कदम से ये तय था कि फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी के मामले में किसी भी रियायत को देने के मूड में नहीं है.  प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (Income Tax department) जैसी इन्‍फोर्समेंट एजेंसियों क्रिप्टो पर पैनी नजर रहेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read