प्रतीकात्मक तस्वीर
UP Nikay Chunav-2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार कल शाम (मंगलवार) को थम जाएगा. नियमानुसार मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार थम जाता है. इसे देखते हुए 2 मई की शाम छह बजे 37 जिलों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन जनपदों में पहले चरण का मतदान चार मई को होगा.
इन जिलों में सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार प्रचार के दौरान अपना-अपना दांव चल चुके हैं और बचे अगले 48 घंटों में एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाले हैं. उम्मीदवार हर तरह से वोटरों को लुभा रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. फिलहाल इन 37 जिलों में 2 मई की शाम तक चुनाव प्रचार थम जाएगा और इसके बाद कोई प्रचार करता नजर आएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बुधवार शाम को छह बजे से पहले प्रचार बंद होने तक सभी दल पूरी ताकत प्रचार में लगाने की रणनीति बना रहे हैं.
भाजपा की ओर से जहां कई जिलों में मुख्यमंत्री सीएम योगी के कार्यक्रम होने हैं. वहीं दूसरे दल भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन आखिरी दो दिनों के लिए सरकारी टीमों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है और इस पर नजर रखी जा रही है कि कहीं प्रचार में मतदाताओं को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है या धन का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है.
इन जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में मतदान होना है.
दूसरे चरण की वोटिंग होगी 11 मई को
इस बार राज्य चुनाव आयोग ने यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव कराने की घोषणा की है, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. प्रयागराज में पहले चरण यानी 4 मई को वोटिंग होगी. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी, जिसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होगी. वहीं 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
-भारत एक्सप्रेस