Bharat Express

Saharanpur: निकाय चुनाव से पहले देवबंद में फर्ज़ी वोटिंग की साजिश का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

UP Nikay Chunav 2023: फोटोशॉप की मदद से आरोपियों ने सैकड़ों फर्जी कार्ड बनाए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं.

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

Saharanpur:  कल यानी गुरुवार को यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी वोटिंग करने वालों की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. इनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

मामला सहारनपुर के देवबंद से सामने आया है. कल यहां पर स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले यहां पुलिस ने फ़र्ज़ी वोटिंग करवाने के एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा किया है और फ़र्ज़ी आधार कार्ड के साथ पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बरामद किए है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम शाहजमान और सुभान बताया जा रहा है.

फोटोशॉप की मदद से किया गया खेल

पुलिस द्वारा बताया गया है कि आसिफ और भूरा इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड हैं. इन्हीं दो लोगों ने गिरफ्तार आरोपियों को कुछ फ़ोटो और आधार कार्ड उपलब्ध करवाये थे और उनसे आधार नम्बर बदलकर दूसरे लोगों की फ़ोटो फोटोशॉप के जरिए बदलने के लिए कहा था. इस काम के लिए शाहजमान और सुभान ने प्रत्येक कार्ड के लिए एक- एक हज़ार रुपए देने की बात कही थी. पैसों के लालच में ही इन दोनों ने आसिफ ओर भूरा के कहने पर सैकड़ों कार्ड बना दिए.

ये भी पढ़ें- UP News: डेढ़ लाख की बिल्ली बीच रास्ते से हुई गायब, एसएसपी ने बिठाई जांच

फरार आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई पुलिस टीम

इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात, सागर जैन ने बताया कि, आरोपी अब तक 150 से से ज्यादा आधार कार्ड बना चुके हैं, इसके अलावा इनके पास से 55 आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने कुछ कार्ड मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल इलाके के पते पर बनाए हैं. वहीं कुछ कार्ड सहारनपुर के नगर कोतवाली इलाके के विभिन्न पतों पर बनाए हैं. इस काम के मास्टरमाइंड आसिफ और भूरा अभी फरार हैं. एसपी ने दावा किया कि आसिफ और भूरा किसी राजनीतिक दल या फिर किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर यह कार्ड बना रहे थे. इसका पता दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है, ताकि दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

एसपी ने जनता से की ये अपील

सहारनपुर के एसपी देहात, सागर जैन ने लोगों से भी अपील की है कि कल मतदान वाले दिन यदि कोई फर्जी मतदान करता है या किसी के पास कोई फर्जी दस्तावेज मिलता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वाले को सहारनपुर के एसएसपी की तरफ से ₹5000 का इनाम भी दिया जाएगा इसके अलावा इस गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को भी ₹25000 का इनाम दिया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read

Latest