Bharat Express

Operation Kaveri: सूडान से राजकोट पहुंचे भारतीय नागरिक बोले- हम पीएम मोदी के आभारी हैं

Operation Kaveri: इसी तरह एक अन्य नागरिक ने कहा, “मैं भारत वापस आकर बहुत खुश हूं. सूडान में स्थिति बहुत खराब है.”

operation kaveri

सूडान से राजकोट पहुंचे भारतीय नागरिक

Operation Kaveri: ऑपरेशन कावेरी के तहत युद्धग्रस्त सूडान से मंगलवार देर रात 150 से अधिक फंसे हुए भारतीय नागरिक गुजरात के राजकोट बस स्टैंड पहुंचे. बस स्टैंड पर यात्रियों का गुलाब और टॉफी से स्वागत किया गया और उनके स्वागत में ढोल नगाड़े बजाए गए.

एडीएम राजकोट एस जे खाचर राजकोट बस स्टैंड पर लोगों को रिसीव करने के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि 156 लोग, जो पहले सूडान से अगमदाबाद पहुंचे थे, राजकोट पहुंच गए हैं और उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा.

वहीं सूडान से भारत वापस लौटे एक यात्री ने सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा, “यह केवल पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है. हम पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से सुरक्षित पहुंच गए हैं और आखिरकार अपने परिवार के सदस्यों से मिल सके. हम पीएम मोदी के बहुत आभारी हैं.”

इसी तरह एक अन्य नागरिक ने कहा, “मैं भारत वापस आकर बहुत खुश हूं. सूडान में स्थिति बहुत खराब है. देश में गृहयुद्ध चल रहा है. पीएम मोदी, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, विदेश मंत्रालय और सूडान के दूतावास का आभार, जिनके कारण ऐसी स्थिति से बाहर आना संभव हो सका.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “328 और यात्री नयी दिल्ली पहुंच गए हैं. ऑपरेशन कावेरी लगातार आगे बढ़ रहा है और लगभग 3,000 लोग अब तक भारत पहुंच चुके हैं.” इससे पहले, दिन में 231 लोग अहमदाबाद पहुंचे. जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ” ऑपरेशन कावेरी के तहत एक और उड़ान अहमदाबाद पहुंची. सूडान से 231 और यात्री सुरक्षित घर पहुंच गए.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read