Bharat Express

हरे कृष्ण संस्था द्वारा कराए जा रहे मंदिर निर्माण के लिए राज्य सरकार देगी 25 करोड़ रुपए- तेलंगाना के सीएम KCR का ऐलान

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि आध्यात्मिक केंद्र यादगिरिगुट्टा मंदिर को हर जगह तारीफ मिल रही है. इसी तरह, हम आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने वाले वेमुलावाड़ा, कोंडागट्टू और कालेश्वरम मंदिरों का भी विकास कर रहे हैं.

Telangana CM KCR

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को श्रीकृष्ण हेरिटेज टॉवर के भूमिपूजन समारोह के अवसर पर कहा कि मंदिर से सभी धर्मों का संबंध है. धर्म सार्वभौम है, धर्म में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर एक सामुदायिक केंद्र है. धार्मिक अज्ञान हमारे लिए खतरा है. सीएम ने कहा कि धर्म हमें गलतियां करने के लिए नहीं कहता है. लेकिन धार्मिक मूर्खता इंसान को मदहोश कर देती है. धार्मिक अज्ञानता और पागलपन मनुष्य से अमानवीय कार्य करवाता है. तेलंगाना के सीएम ने कहा कि किसी भी धर्म में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. एक भी धर्म के पैगम्बर ने हिंसा नहीं की. हमारे हिंदू धर्म में इसका जिक्र ही नहीं है. भगवान कृष्ण ने भी शांति का संदेश दिया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा, “मैं राज्य सरकार की ओर से हरे कृष्ण संस्था द्वारा कराए जा रहे मंदिर निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा कर रहा हूं. इसे जल्द ही जारी किया जाएगा. राज्य सरकार शांति और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने वाले संगठनों का समर्थन करती है.”

परमात्मा की पूजा अच्छे मानव के कल्याण का मार्ग- सीएम

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि इंसान बहुत छोटा होता है. ईश्वर अनेक रूपों में मनुष्य पर कृपा करते हैं. देश, महाद्वीप व भाषाएं भिन्न हो सकती है लेकिन परमात्मा की पूजा अच्छे मानव के कल्याण का मार्ग है. यह मानव जीवन के प्रारंभ से लेकर आज तक अनवरत चल रहा है. यदि कोई व्यक्ति अपने लिए कुछ भी प्राप्त करता है, तो वह कहता है कि उसने इसे प्राप्त कर लिया है. लेकिन यदि प्राकृतिक आपदाएं आती है या कोई असफलता आती है तो इसके लिए ईश्वर को दोष देता है. हमारे घर में दु:ख और कठिनाई आने पर वहां रहने वाले लोग चार दिन आकर उस घर में परिवार वालों को सांत्वना देने और कष्ट दूर करने का प्रयास करते हैं.

केसीआर ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन एक महान लेखक हैं. उन्होंने अपनी कृति वोल्गा टू गंगा के माध्यम से यह बात कही है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार को हरे कृष्ण का समर्थन बहुत अच्छा है. अक्षय पात्र स्कूली बच्चों को भोजन देता है, यह उनके समर्पण का प्रमाण है. धर्म के नाम पर बांटने वालों से और इसके बुरे परिणामों से बचने के लिए हरेकृष्ण संस्थान को भी कड़ी मेहनत करनी चाहिए. हम सार्वभौमिक शांति के लिए यज्ञ करते हैं. हम विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए यज्ञ करेंगे. हैदराबाद में मानव जीवन की गति प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हम तरह-तरह की बीमारियों का सामना कर रहे हैं. मंदिर में किए जाने वाले भक्ति, भजन और कीर्तन औषधि के रूप में कार्य करते हैं जो मनुष्य को सांत्वना देते हैं.

यादगिरिगुट्टा मंदिर को हर जगह तारीफ मिल रही- सीएम

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि आध्यात्मिक केंद्र यादगिरिगुट्टा मंदिर को हर जगह तारीफ मिल रही है. इसी तरह, हम आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने वाले वेमुलावाड़ा, कोंडागट्टू और कालेश्वरम मंदिरों का भी विकास कर रहे हैं. हमारा मानना है कि एक शांतिपूर्ण समाज राष्ट्र का भविष्य है. अगर हम शांतिपूर्ण, आध्यात्मिक और सुखद जीवन चाहते हैं तो यह मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों के माध्यम से संभव है. वहां आयोजित प्रार्थनाओं के माध्यम से शांति स्थापित होती है.

इस अवसर पर राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी, सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, एमएलसी सुरभि वनीदेवी, पल्ला राजेश्वर रेड्डी, नवीन राव, विधायक टी. प्रकाश गौड़, जयपाल यादव, बीआरएस नेता कार्तिक रेड्डी, पूर्व मुख्यसचिव सोमेश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ हरे कृष्ण आंदोलन के अध्यक्ष मधु पंडित दास, हरे कृष्ण आंदोलन-हैदराबाद के अध्यक्ष सत्य गौरा चंद्र दास, श्रीकृष्ण गोसेवा मंडली के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के एमडी नित्यानंद रेड्डी, श्रीकृष्ण गोसेवा मंडली के ट्रस्टी श्याम सुंदर गुप्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. हरेकृष्ण हेरिटेज टॉवर का निर्माण 200 करोड़ रुपये की लागत से नरसिंगी, हैदराबाद में छह एकड़ जमीन पर 400 फीट (120 मीटर) की ऊंचाई तक किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read