कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह
UP Politics: पहलवानों का विरोध झेल रहे बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. एक ओर पहलवान उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दावा किया कि वह 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेने जा रहे थे लेकिन वर्तमान के गृहमंत्री अमित शाह ने उनको रोक दिया.
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह दिल्ली से गोंडा पहुंचने के बाद लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और 5 जून को अयोध्या में होने वाले जनचेतना महारैली को लेकर लोगों से जन समर्थन की मांग कर रहे हैं. वे 5 जून को अयोध्या चलने का आह्वान कर रहे हैं. दूसरी तरफ, बीजेपी सांसद के इस्तीफे की मांग कर रहे पहलवान लगातार जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
5 जून को अयोध्या में एकत्र होंगे 11 लाख संत
उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि अयोध्या के 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में पूरे देश के संत होंगे. उन्होंने कहा, “हम सब लोगों ने मिलकर तय किया है कि पूज्य संतों के आह्वान पर हम कम से कम 11 लाख लोग इकट्ठा होंगे और संत उस दिन बोलेंगे और पूरा देश सुनेगा. संत जो भी बोलेंगे आपके लिए और आपके कल्याण के लिये, आपके भविष्य के लिये ही बोलेंगे. हमारी आवाज को कोई नकार सकता है, लेकिन देश के संतों की आवाज कोई दबा नहीं सकता है और कोई नकार नहीं सकता है.”
मेरे भाइयों मेरा इशारा समझो
उन्होंने कहा, “मैं 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेना चाहता था. बहराइच में मिलकर मैंने अमित शाह से कहा था, लेकिन अमित शाह ने ऐसा नहीं करने दिया.” बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून को होने वाली रैली को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस रैली के जरिए वे अपने विरोधियों को जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.