कश्मीर का ये चिड़ियाघर
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्बू चिड़ियाघर का उद्घाटन करते हुए कहा कि जम्बू चिड़ियाघर केंद्र शासित प्रदेश के विकास के शिखर पर है. यह चिड़ियाघर उत्तर भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक है सिन्हा ने चिड़ियाघर के उद्घाटन समारोह में इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं. और यह क्षेत्र शांति, प्रगति और समृद्धि की विशेषता वाले भविष्य की ओर बढ़ रहा है. सितंबर 2016 में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास शहर के बाहर नगरोटा में इस चिड़ियाघर की आधारशिला रखी गई थी.
क्या बोले मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा ने आपनी बात को रखते हुए कहा, ‘‘यह एक दुर्लभ पल है और दुनिया जम्मू-कश्मीर की विकास गाथा की सराहना कर रही है. हमें बाकी राज्यों की रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में योगदान देना चाहिए. सिन्हा ने युवाओं को ‘‘नए जम्मू-कश्मीर’’ का ‘‘वास्तुकार’’ बताते हुए कहा, ‘‘हम ऐसे युवा उद्यमियों की संख्या में लगातार वृद्धि देख रहे हैं, जो एक समृद्ध समाज बनाने और हमारे सभ्यतागत-सांस्कृतिक मूल्यों एवं शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए समर्पण के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले 10 से 20 वर्षों से लंबित 1,500 परियोजनाओं को पूरा किया है.
इसे भी पढ़ें : तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं ने धूमधाम से मनाया गुरु पद्मसंभव का जन्मदिन, लामा नृत्य कर लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना
27 प्रजातियों के होंगे जानवर
मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि उत्तर भारत में सबसे बड़े माने जाने वाले जम्बू चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर और एशियाई शेर सहित जानवरों की 27 प्रसिद्ध प्रजातियां होंगी. सिन्हा ने हाल ही में श्रीनगर में जी-20 बैठक के सफल आयोजन की सराहना की और कहा कि इस आयोजन ने केंद्र शासित प्रदेश को अवसरों के एक नए युग में प्रवेश करने में मदद की है.
70 हैक्टेयर में फैला है यह चिड़ियाघर
मनोज सिन्हा ने चिड़ियाघर के उद्घाटन समारोह में कहा कि 70 हैक्टेयर में फैले यह चिड़ियाघर बहुप्रतीक्षित अतिरिक्त परियोजना के तहत लिया गया था और यह केंद्र शासित प्रदेश में आने वाले निवासियों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.