
Ajab Gajab News: सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में हमें तरह-तरह की चीजें देखने को मिलती हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बैंगलुरु में किराये पर मिले एक कमरे की झलक दिखा रहा है.
अगर आपको दिल्ली-एनसीआर में कमरे के ऊंचे किराये का दुख है, तो इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में शख्स एक बेहद छोटे कमरे के बारे में बता रहा है, जिसका मासिक किराया 25,000 रुपये है. यही नहीं, वह इस कमरे के “फायदे” भी गिनाता है, जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह गए हैं.
इतना छोटा कमरा, किराया सुनकर चक्कर आ जाए!
वीडियो में देश की टेक हब बैंगलुरु के एक कमरे का नजारा दिखाया गया है. शख्स जब कमरे में दाखिल होता है, तो उसके दोनों हाथ फैलाने भर की भी जगह नहीं होती. वह बताता है कि इसमें केवल एक बिस्तर रखने की जगह है, और कुछ भी रखने की गुंजाइश नहीं है. कमरे से जुड़ी एक छोटी बालकनी भी है, जिसमें मुश्किल से एक व्यक्ति खड़ा हो सकता है.
सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर abhiskks_17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि यह छोटा सा कमरा 25,000 रुपये महीने के किराये पर दिया जा रहा है. बैंगलुरु में इस तरह के कमरे को वन बेडरूम बालकनी फ्लैट कहा जाता है. महज दो दिन में इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी मजेदार हैं. एक शख्स ने लिखा, “ये तो मुंबई से भी महंगा हो गया!” वहीं कुछ लोग इसे देखकर यकीन ही नहीं कर पा रहे कि यह हकीकत है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इस पर हंसी मजाक कर रहे हैं तो कुछ ने बैंगलुरू में बढ़ते किरायों पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें: Ajab Gajab News: इस लड़की को लगता है पानी से डर, छूते ही हो जाता है ये हाल, इसकी वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.