Bharat Express

इस कपल के हैं अजब-गजब शौक, भाता है मगरमच्छों के बीच रहना और करते हैं चूहों का शिकार…हैरान करने वाली है लाइफ स्टाइल, Video

कपल के पास जंगल में एक चारपाई और बिस्तर के साथ ही लिविंग एरिया में स्टोव, एक फ्यूटन कोच, एक ग्रिल, एक टीवी और कुछ अन्य सामान है.

couple has strange hobbies

फोटो-सोशल मीडिया

Ajab Gajab News: दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं जिनके शौक भी बड़े अजीब हैं. कभी-कभी तो हम जब उनके शौक के बारे में जानते हैं तो, या तो चौंक जाते हैं या फिर डर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे ही एक कपल की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनको एडवेंचर इतना पसंद है कि वो खुद को जंगल में रखना पसंद करते हैं. वह मगरमच्छ के बीच में और दलदल में रहते हैं और खाने में चूहे जैसे जानवरों का इस्तेमाल करते हैं. इनका कहना है कि इनको शांति पसंद है. इसीलिए ये जंगल में रहते हैं.

इनका नाम तारा और कीथ गौडेट है. ये दोनों ही लुसियाना के दलदली इलाके में स्थित अपने घर में रहते हैं. दंपत्ति तेल उद्योग में काम करते हैं. खाने के लिए वन्यजीवों का शिकार करते हैं. दिन में वे मछली पकड़ते हैं. ये जगह इतनी जटिल है कि यहां पर कार से नहीं पहुंचा जा सकता है. जब उनका काम खत्म हो जाता है तो वे हाउसबोट और हाउमा में रहते हैं.

ये भी पढ़ें-बड़े अजब-गजब रहे हैं अंग्रेजों और मुगलों के शौक, जानें गर्मी के दिनों में कहां से मंगवाते थे बर्फ, कहां से आई कुल्फी?

जानें क्या-क्या है कपल के पास

कपल के पास जंगल में एक चारपाई और बिस्तर के साथ ही लिविंग एरिया में स्टोव, एक फ्यूटन कोच, एक ग्रिल, एक टीवी और कुछ अन्य सामान है. वह झील के पानी का इस्तेमाल पीने के अलावा हर काम में करते हैं. बोथ हाउस में ही वॉशरूम बना हुआ है, जहां शौचालय है लेकिन शॉवर नहीं है. तो वहीं दलदल में मगरमच्छ भी हैं. वे दावा करते हैं कि अभी तक उन्हें किसी ने परेशान नहीं किया है. वे बेखौफ होकर झील में तैरते हैं. उनको यहां की शांति बहुत पसंद है.

अमेरिकी फिल्म निर्माता ने बिताया था इनके साथ समय

हाल ही में अमेरिकी फिल्म निर्माता और टूरिस्ट पीटर सैंटेनेलो ने भी इस जोड़े के साथ अपना समय बिताया था. बता दें कि पीटर के यूट्यूब चैनल पर 2.95 मिलियन ग्राहक हैं. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी बनाया. इस दौरान कपल ने फिल्म निर्माता को अपने फ्लोटिंग बोथहाउस घर का भ्रमण कराया और अपनी दिनचर्या के बारे में जिक्र किया.

इस तरह बिताते हैं दिन

बता दें कि जहां पर ये कपल रहते हैं वहां पर कोई केबल या वाई-फाई नहीं है. बिजली के लिए ये घर में सूर्य ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है. जनरेटर का भी इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं इंटरनेट का उपयोग करने या फिर कुछ भी टीवी पर देखने के लिए वे अपने फोन के हॉटस्पॉट की मदद लेते हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने बहुत समय से कोई समाचार नहीं देखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peter Santenello (@petersantenello)

-भारत एक्सप्रेस

Also Read