Bharat Express

भेड़ों ने सिखाया भेड़ चाल का असली मतलब! आग के चारों ओर लगातार घूमते रहे जानवर, लोग रह गए दंग

एक वायरल वीडियो में भेड़ों का एक झुंड एक-दूसरे के पीछे-पीछे चलता दिखाई दे रहा है, जो “भेड़ चाल चलना” कहावत का असली रूप दिखाता है.

Sheep Herd

आपने “भेड़ चाल चलना” कहावत तो सुनी ही होगी. इसका मतलब है दूसरों की देखा-देखी बिना सोचे-समझे वही काम करना. यह आदत हम इंसानों के व्यवहार में अक्सर देख सकते हैं, चाहे वह करियर का चुनाव हो या रोजमर्रा के फैसले. लेकिन क्या आपने कभी असल में भेड़ चाल को होता देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस कहावत का असली रूप दिखाता है. यह वीडियो भेड़ों के झुंड का है, जो बिना सोचे-समझे एक-दूसरे का पीछा करते हुए गोल-गोल घूम रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एक इंस्टाग्राम यूजर समीर अब्बास (@thesamirabbas) ने वीडियो शेयर किया है. इसमें भेड़ों का एक झुंड बिना सोचे-समझे एक-दूसरे के पीछे-पीछे चलता नजर आता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति भेड़ों को चारा देते हुए उन्हें आग के चारों ओर घुमाता है. उसके पीछे-पीछे बाकी भेड़ें भी घूमने लगती हैं. शख्स धीरे-धीरे उस झुंड से अलग हो जाता है. लेकिन भेड़ें घूमना बंद नहीं करतीं. वे गोल-गोल चक्कर लगाती रहती हैं, जैसे उन्हें कोई रुकने के लिए कह ही नहीं रहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samir Abbas (@thesamirabbas)

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को अब तक 83 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने पूछा, “ये कार्यक्रम आखिर है क्या?” तो किसी ने इसे जानवरों के साथ अनुचित व्यवहार बताया. वहीं, एक यूजर ने मजाक में कहा, “भेड़चाल समझ में आ गई, पर अनुशासन क्या होता है?”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read