Bharat Express

यहां शादी के लिए लगती है मंडी, रेट लिस्ट की तरह चिपकी होती है लड़का-लड़की की प्रोफाइल

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में नजारा किसी सब्जी मंडी जैसा लगता है. लेकिन ये कोई सब्जी मंडी नहीं बल्कि शादी की मंडी है.

शंघाई शादी मंडी (फोटो- विकिपीडिया)

जब बच्चों की उम्र शादी लायक हो जाती है, तो माता-पिता उनके लिए सही जीवनसाथी खोजने में जुट जाते हैं. भारत में यह काम अक्सर रिश्तेदारों या जान-पहचान वालों की मदद से हो जाता है. आजकल तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन चीन के शंघाई शहर में शादी के लिए एक खास मंडी लगती है. यहां माता-पिता और रिश्तेदार अपने परिवार के अविवाहित लड़के-लड़कियों के लिए पार्टनर खोजने आते हैं.

कैसी होती है यह मंडी

इस मंडी की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @fationatefoodbelly पर हाल ही में शेयर की गई हैं. वीडियो में दिख रहा है कि चीन के एक पार्क में बड़ी संख्या में लोग जमा हैं. यहां सैकड़ों बायोडेटा दीवारों पर चिपके हुए, तारों पर लटके हुए या जमीन पर रखे नजर आ रहे हैं. ये नजारा किसी सब्जी मंडी जैसा लगता है. लोग इन बायोडेटा को ध्यान से पढ़ते हुए सही जीवनसाथी की तलाश करते हैं.

बायोडेटा में क्या लिखा होता है

इन बायोडेटा में लड़के-लड़कियों की पूरी जानकारी होती है. उनकी फोटो, नौकरी, पसंद-नापसंद और खानपान से जुड़ी बातें भी लिखी होती हैं. माता-पिता इन बायोडेटा को देखकर अपने बच्चों के लिए उपयुक्त पार्टनर ढूंढते हैं.

यह तरीका भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन चीन में यह आम बात है. माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए बेहद चिंतित रहते हैं. इसी वजह से वे इस मंडी में आते हैं और अपने बच्चों की शादी के लिए उपयुक्त रिश्ता ढूंढने की कोशिश करते हैं.

चीन में शादी मंडी का इतिहास

चीन में पहली संगठित शादी मंडी (Organized Marriage Market) 2004 में बीजिंग के लोंगतान पार्क में शुरू हुई थी. यहां सुबह व्यायाम करने आने वाले बुजुर्गों ने बातचीत में पाया कि उनके कई बच्चे 20-30 साल की उम्र के हैं और अभी तक अविवाहित हैं. अपने बच्चों की शादी की चिंता में, इन बुजुर्गों ने मैचमेकिंग कार्यक्रम शुरू किए. इसमें वे अपने बच्चों की जानकारी साझा करते थे और उनके लिए संभावित जोड़ीदार खोजते थे. तब से हांगझोउ, शंघाई, शेनझेन, तियानजिन और वुहान जैसे बड़े शहरों के पार्क भी ऐसे अनौपचारिक मैचमेकिंग स्थलों में बदल गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read