
Ajab Gajab News: समुद्र की लहरों को निहारना, जहाज से सफर करना और उसकी खूबसूरती में खो जाना, ये सपना हर किसी का होता है. लोग बीच पर घंटों बिताना पसंद करते हैं और एडवेंचर के शौकीन क्रूज शिप्स की यात्रा पर निकल जाते हैं. क्रूज शिप एक तरह से तैरता हुआ होटल होता है, जहां यात्री आराम करने के साथ-साथ अलग-अलग देशों की यात्रा भी कर सकते हैं. हालांकि, लंबे समय तक शिप पर रहना हर किसी के लिए आसान नहीं होता.
25 साल से जहाज ही है घर (Ajab Gajab News)
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मारियो सैलसीडो (Mario Salcedo) नाम के एक व्यक्ति ने पिछले 25 वर्षों से क्रूज शिप पर ही अपना जीवन बिताया है. वह क्यूबा के एक व्यापारी हैं और उन्हें “सुपर मारियो” के नाम से जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने अपनी 1000वीं क्रूज यात्रा पूरी की है. ट्रैवल मैगजीन कॉन्ड नास्ट ट्रैवलर से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में खुलासा किया.
हर साल क्रूज पर खर्च करते हैं 88 लाख रुपये
मारियो ने हाल ही में रॉयल कैरिबियन क्रूज से 5 जनवरी को मियामी से अपनी यात्रा शुरू की और पनामा-साउथ कैरिबियन तक का सफर किया. यह सफर 11 रातों का था. उनका कहना है कि वह हर साल करीब 88 लाख रुपये क्रूज यात्रा पर खर्च करते हैं और वहीं से अपना बिजनेस भी चलाते हैं. वह रोज़ाना 5 घंटे काम करते हैं, बाकी समय वह समुद्र की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.
मैल डे डीबार्कमेंट सिंड्रोम से हुए ग्रसित (Ajab Gajab News)
लंबे समय तक क्रूज पर रहने की वजह से अब मारियो को जमीन पर सीधे चलने में परेशानी होने लगी है. द फैमिली क्रूज कंपैनियन के CEO एलेन वॉरेन के अनुसार, यह समस्या “मैल डे डीबार्कमेंट सिंड्रोम” के कारण होती है. इस स्थिति में इंसान को ऐसा महसूस होता है जैसे वह अब भी हिल रहा है भले ही वह स्थिर हो.
जमीन पर लड़खड़ाने लगते हैं पैर
जो लोग लंबे समय तक क्रूज शिप पर रहते हैं उनका शरीर जहाज के हिलने-डुलने के अनुसार ढल जाता है. इसे “सी लेग्स” कहा जाता है. जब वे ठोस जमीन पर लौटते हैं, तो उनके लिए सीधा चलना मुश्किल हो जाता है और पैर लड़खड़ाने लगते हैं. आमतौर पर यह समस्या 24 घंटों में ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ मामलों में यह महीनों या सालों तक बनी रहती है.
महामारी के दौरान पहली बार जमीन पर रहे
मारियो ने बताया कि वह 1997 से लगातार क्रूज यात्रा कर रहे हैं. हालांकि, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें मजबूरन 15 महीनों तक जमीन पर रहना पड़ा, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए वह फिर से अपने पसंदीदा क्रूज पर लौट गए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.