Bharat Express

Ajab Gajab: यूपी का एक शहर जहां जिंदा लोग बनवा रहे हैं अपनी पसंद की कब्र! वजह चौंका देगी

एक ऐसा कब्रिस्तान है जहां पर लोग जिंदा रहते ही अपनी कब्र बनवा रहे हैं या फिर कब्र के लिए जमीन बुक करा रहे हैं और अपने परिजनों से कह रहे हैं कि इसी जगह पर उनको दफन किया जाए.

Christian society graves

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

UP Ajab Gajab: ये तो सभी जानते हैं कि मरने के बाद या तो उनको कब्र में दफनाया जाएगा या जलाया जाएगा. कुल मिलाकर इस शरीर को राख में ही मिलना है लेकिन ये कम ही सुना होगा कि किसी ने अपने जीते जी अपनी कब्र बनवाई हो या फिर किसी घाट पर जाकर अपना स्थान पहले से ही बुक करा लिया हो? फिलहाल एक चौंका देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आई है. यहां एक ऐसा कब्रिस्तान है जहां पर लोग जिंदा रहते ही अपनी कब्र बनवा रहे हैं या फिर कब्र के लिए जमीन बुक करा रहे हैं और अपने परिजनों से कह रहे हैं कि इसी जगह पर उनको दफन किया जाए.

ये खबर गोरखपुर में क्रिश्चियन कम्युनिटी से सामने आई है. यहां पैडले गंज में क्रिश्चियन सिमेट्री है. यहां पर मरने के बाद ईसाई समाज के लोगों को दफनाया जाता है, लेकिन यहां पर अधिकांश लोग जिंदा रहते ही कब्र बुक करवा लेते हैं. इस जगह की देखरेख करने वाले बताते हैं कि कई लोग इस कब्रिस्तान में आते हैं और जिंदा रहते ही अपनी कब्र बनवा लेते हैं. कई तो चाहते हैं कि उनको उनकी पति अथवा पत्नी के पास ही दफनाया जाए. इसलिए अपने परिजनों के पास ही दफनाए जाने की इच्छा रखने वाले लोग या तो अपने प्रिय शख्स के बगल में या फिर उनकी ही कब्र के ऊपर जगह बुक करवा लेते हैं. यहां के लोगों का कहना है कि शहर में और भी कई ऐसे कब्रिस्तान हैं, जहां पर ऐसा पहले भी हुआ है. हालांकि इस तरह की बातें देश के कई अन्य कब्रिस्तान से भी सामने आती रही हैं.

ये भी पढ़ें-Sinking Zone: लगातार धंसता जा रहा है धरती का ये हिस्सा…जान बचाकर भाग रहे हैं लोग! दुनिया भर में बढ़ी चिंता

इस चलन को लेकर क्रिश्चियन कम्युनिटी के जॉर्ज का एक बयान सोशल मीडिया पर सामने आया है. उनका कहना है कि क्रिश्चियन में ऐसा पहले भी कई बार होता आया है. अक्सर कब्रिस्तान में वो लोग ही अपनी जगह मरने से पहले बुक कराने आते हैं, जिनकी पत्नी अथवा पति की कब्र पहले से ही होती है. जॉर्ज कहते हैं कि पति या पत्नी के प्रेम को देखते हुए उनको एक ही जगह पर दफन किया जाता है. इसके लिए मरने से पहले ही जमीन बुक कर ली जाती है और उनका नाम रजिस्टर में लिखा रहता है. जब उनकी मौत हो जाती है तो उनके परिजन उसी जगह पर उनको दफना देते हैं. जॉर्ज कहते हैं कि कई बार ऐसा भी होता है कि एक ही कब्र में पति अथवा पत्नी को ऊपर नीचे करके दफनाया जाता है. इसके लिए भी मरने से पहले ही बात तय हो जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read