
दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह और भाजपाई उम्मीदवार
Delhi Election 2025 Result Predictions: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर मतदान आज संपन्न हो गया. बुधवार, शाम 6 बजे मतदान का समय बीतते ही टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आने लगे. 10 एग्जिट पोल्स में से 9 एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि 2 एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान है. एग्जिट पोल्स के इन अनुमानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, दिल्ली में BJP को 44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि AAP के 25 सीटों तक सीमित रहने की संभावना है. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. अन्य पोल्स, जैसे कि JVC और पोल डायरी ने एग्जिट पोल्स में अन्य को एक-एक सीट मिलने की बात की है.
अगर बीजेपी को 2025 के विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलता है, तो दिल्ली में उसकी यह 27 साल बाद वापसी होगी. इससे पहले बीजेपी ने 1993 में 49 सीटें जीती थीं, और पांच साल में उसके तीन मुख्यमंत्री देखने को मिले थे— मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज.
मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को प्यार और आशीर्वाद दिया है।दिल्ली में ‘आपदा’ जा रही है और भाजपा आ रही है…दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/RIZqFrEE5H
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 5, 2025
यह भी पढ़िए: 10 में से 8 एग्जिट पोल में BJP को बहुमत, 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए चाहिए होंगी 36 सीटें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. इस चुनाव में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 सीटें जीतनी होंगी. अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है, तो यह दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव होगा. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उसके समर्थकों का दावा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी.
विगत लोकसभा चुनाव से आज के चुनाव का आकलन
वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में बीजेपी को 54.7% वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस और AAP के गठबंधन (INDIA ब्लॉक) को 43.3% वोट मिले थे. सभी सीटों पर जीत-हार का मार्जिन औसतन 1.35 लाख रहा था. अगर लोकसभा के नतीजों को विधानसभावार देखें तो 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके मुताबिक, भाजपा दिल्ली में इस बार 52 विधानसभा सीटें जीत रही है.
यह देखना होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों में वोटिंग ट्रेंड में बड़ा बदलाव हो सकता है. पिछले चुनावों में स्विंग वोटर्स (वो वोटर्स जो एक चुनाव में एक पार्टी को और दूसरे में दूसरी पार्टी को वोट करते हैं) ने सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई है.
वर्ष 2019 और 2020 के चुनाव परिणामों का विश्लेषण
दिल्ली विधानसभा चुनावों में पिछले परिणामों का विश्लेषण करें तो यह स्पष्ट होता है कि भाजपा 2019 में लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बावजूद, 2020 के विधानसभा चुनाव में महज 8 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि AAP ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसी तरह 2014 में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में सभी सात सीटें जीती थीं, लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 67 सीटें जीतीं और भाजपा सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई.
दिल्ली के नतीजों की दिशा और भविष्य की राजनीति
दिल्ली में 2025 का विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के करीब 9 महीने बाद हो रहा है. इस समय में वोटिंग ट्रेंड में बदलाव देखे जा सकते हैं, खासकर स्विंग वोटर्स के कारण. ये वोटर्स ही दिल्ली की सत्ता का निर्धारण करेंगे. ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दिल्ली की राजनीति का रूख किस तरफ होगा.
आखिरकार क्या होगा दिल्ली की राजनीति का भविष्य?
दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा और AAP के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, केजरीवाल का दावा है कि उनकी पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी करेगी, लेकिन बीजेपी की वापसी का भी दावा मजबूत होता दिख रहा है. 8 फरवरी को होने वाले चुनाव परिणामों के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि दिल्ली की राजनीति में किसका सिक्का चलेगा.
यह भी पढ़िए: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 5 बजे तक 57.70% हुआ मतदान
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.