Bharat Express

नेपाल में भूकंप से चारों ओर तबाही ही तबाही; सैकड़ों लोगों की मौत, याद आया 2015 का खौफनाक मंजर

3 अक्टूबर, 2023:  नेपाल को 3 अक्टूबर, 2023 को लगातार दो भूकंपों का सामना करना पड़ा, जिनकी तीव्रता 6.3 और 5.3 थी.

Nepal Earthquake

Nepal Earthquake

Nepal Earthquake: हिमालयी देश नेपाल में शुक्रवार को भयंकर भूकंप आया, जिसमें 132 लोग मारे गए हैं. वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप से पड़ोसी देश की धरती तो डोली ही साथ ही साथ भारत के भी कई राज्यों में झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर, बिहार में आधी रात को आए भूकंप से लोग दहशत में हैं. वहीं नेपाली अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. देश के कई गांवों और शहरों में अफरा-तफरी का माहौल है.

इससे पहले नेपाल में 2015 में बड़ा भूकंप आया था. इसमें करीब 9000 लोग मारे गए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप में स्थानीय ऐतिहासिक स्थल और मंदिर नष्ट हो गए थे, इसके अलावा पूरे कस्बे में और दस लाख से अधिक घर जमींदोज हो गए थे. उस वक्त कहा गया था कि नेपाल की अर्थव्यवस्था को 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.

1934 के भूकंप में मचा था हाहाकार

बता दें कि नेपाल अक्सर भूकंप के झटकों से प्रभावित होता है. आखिरी बड़ी घटना 2015 में ही हुई थी. वहीं 2015 से पहले 1934 में भयंकर भूकंप आया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय करीब 8,519 लोगों की मौत हुई थी. भारत में भी इसके असर से कई लोगों की मौत हुई थी. इस बार भी भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों में महसूस किया गया. इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली और एनसीआर दोनों में तेज झटके महसूस किए गए थे, इसके बाद 3 अक्टूबर को भी ऐसे ही झटके महसूस किए गए थे.

यह भी पढ़ें: MP Election: “मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं”, ज्योतिरादित्य के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार

2015 से अब तक नेपाल में आए भूकंप पर एक नजर

अप्रैल 2015: 25 अप्रैल, इस दिन नेपाल में सबसे विनाशकारी भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई. इसके ठीक 17 दिन बाद दूसरा झटका आया. इस भीषण भूकंप के कारण करीब 9000 लोगों की मौत हुई थी.

16 सितंबर, 2020: नेपाल में 6 तीव्रता का भूकंप आया, राजधानी काठमांडू में झटके महसूस किए गए. हालांकि, इसमें जान-माल की छति कम हुई.

9 नवंबर, 2022: नेपाल में आए भूकंप के कारण चार बच्चों सहित कम से कम छह ग्रामीणों की दुखद मौत हो गई. हिमालय की तलहटी में बसे दूरदराज के समुदायों में मिट्टी और ईंट के घर नष्ट हो गए.

12 नवंबर, 2022: नेपाल में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे नेपाल और भारत दोनों में झटके महसूस किए गए.

24 जनवरी, 2023: इस तारीख को 5.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण नेपाल दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस भूकंप के झटके नई दिल्ली तक महसूस किए गए.

3 अक्टूबर, 2023:  नेपाल को 3 अक्टूबर, 2023 को लगातार दो भूकंपों का सामना करना पड़ा, जिनकी तीव्रता 6.3 और 5.3 थी. इन भूकंपों से 17 लोग घायल हो गए, घर क्षतिग्रस्त हो गए और भूस्खलन हुआ जिससे भारत की सीमा से लगे बझांग जिले में नेशनल हाईवे बंद हो गया था.

3 नवंबर, 2023: देर रात आए इस भूकंप ने देश को एक बार फिर से हिला कर रख दिया. नेपाल के साथ-साथ भारत में भी झटके महसूस किए गए. अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं.  इस तारीख को जाजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में एक तेज भूकंप आया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 132 मौतें हुईं और सैकड़ों घायल हुए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read