Bharat Express

PFI पर मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, जानिए क्या है पूरा मामला ?

PFI पर मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, जानिए क्या है पूरा मामला ?

नकवी ने कहा PFI देश की दुश्मन

नई दिल्ली- देश में पिछले हफ्ते से एनआईए (NIA) की  पीएफआई (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आज एक बार फिर से एनआईए देश के 8 राज्यों में  PFI के 25 ठिकानों पर  छापेमारी कर रही है. एनआईए के अधिकारी 8 राज्यों की पुलिस टीम के साथ कॉर्डिनेट करके इलाकों पर दबिश दे रहे है. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान एनआईए ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है.पीएफआई पर लगातार हो रही छापमारी पर बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने  एक बड़ा बयान जारी कर दिया है. एक न्यूज चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होने कहा कि,  पीएफआई को लेकर  लगातार जो खुलासे हो रहे हैं वह बेहद चौकानें वाले हैं. उन्होने कहा कि,  पीएफआई (PFI) अलकायदा के परछाई के तौर पर काम करती है.

देश के  खिलाफ PFI ने रची साचिश- नकवी

बीजेपीन नेता ने मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने बयान में कहा कि,  पीएफआई लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहा था. वह राष्ट्रविरोधी नीतियों में लिप्त है. पीएफआई की नीतियां मुल्क, मानवता और कुदरत के खिलाफ भी है. धर्म को सुरक्षा कवच बनाकर मुल्क को नुकसान पहुंचाने और देश की तरक्की को ध्वस्त करे का काम कर रहे हैं. इस दौरान नकवी ने कहा कि PFI दुनिया के सबसे मजबूत और बड़े लोकतंत्र देश भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है. ये देश की दुश्मन हैं. इनपरे सख्त कारवाई होनी चाहिए.

बता दें. एनआईए पिछले हफ्ते से लगातार देश के अलग-अलग पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी एक्शन को जारी रखते हुए एनआईए (NIA)  की टीम  मंगवलार की सुबह से राजधानी दिल्ली समेत  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित 8 प्रदेशों में स्थित पीएफआई के 25 ठिकानों पर छापमारी कर रही है. इस छापेमारी में एनआईए के साथ इन 8 राज्यों की पुलिस भी सहयोग कर रही है. इस मामले में  दिल्ली पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

Bharat Express Live

Also Read