दूसरे चरण की जिन 93 सीटों पर चुनाव है, उसमें से 54 सीटें ग्रामीण क्षेत्र की हैं तो 39 सीटें शहरी हैं. इस चरण में कुल 2.51 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के 5.96 लाख मतदाता हैं। चुनाव निकाय ने 14,975 मतदान केंद्र बनाए हैं, इसके लिए 1.13 लाख चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया गया है.