Bharat Express

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, कोर्ट ने कहा- ज़ब्त की गई 26 गाड़ियों को करें नीलाम

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला।

कोर्ट ने कहा ज़ब्त की गई 26 गाड़ियों ED द्वारा नीलाम किया जाये।

कोर्ट ने कहा कि दोनों जांच एजेंसी EOW और ED आपस में बात करके गाड़ियों को नीलाम करे।

कोर्ट ने कहा कि गाड़ियों की नीलामी की रिपोर्ट ED तैयार करेगी और उस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करेगी।

कोर्ट ने कहा कि मामले में आरोपी अवतार सिंह कोचर कोर्ट में पेश नहीं हुआ।

अवतार सिंह कोचर ने पेशी से छूट मांगी।

कोचर के वकील ने कहा कि कोचर BLK अस्पताल में भर्ती है, उसको हार्ट से सम्बंधित समस्या है।

कोर्ट ने कहा कि 7 दिन की जमानत के आखरी दिन किसी याचिका को दाखिल किये बिना कोर्ट में पेशी से छूट मांगा।

कोर्ट ने आरोपी अवतार सिंह कोचर को खिलाफ NBW जारी किया।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read