भारत में एक दिन में कोविड-19 के 291 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,72,638 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,767 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो मामले जोड़े गए हैं. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,622 हो गयी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.