Bharat Express

कार्बी आंगलोंग हिंसा: केंद्रीय एजेंसियों को जांच का जिम्मा सौंपेगी असम सरकार

असम सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के साथ राज्य की विवादित सीमा पर हिंसा के मामले में जांच किसी केंद्रीय या तटस्थ एजेंसी को सौंपेगी. हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने घटना में कथित रूप से शामिल पुलिस और वन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आदेश दिया है, जिसमें कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक का तबादला शामिल है.

    Tags:

Also Read