भारत जोड़ो यात्रा शनिवार (कल) सुबह 6 बजे बदरपुर सीमा से दिल्ली में एंट्री करेगी. यात्रा मथुरा रोड से होते हुए आश्रम की ओर बढ़ेगी. इसके बाद जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से होकर लाल किले तक जाएगी. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक लाल किले से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट तक जाएगी. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि यात्रा का रूट तय होने के बाद इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.