PM नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र जारी करने के बाद कहा कि आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित कई राज्यों जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के अलावा केंद्र शाषित प्रदेशों ने भी इसी प्रकार का प्रयास किया है. गोवा और त्रिपुरा में भी 28 नवंबर को इसी तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. डबल इंजन की सरकार होने का यही फायदा होता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.