एम्स में डॉस्टर्स और मरीजों के लिए कैंटीन में हेल्दी फूड्स शामिल किया गया – डॉक्टर्स और मरीज़ों की सेहत का ध्यान रखते हुए एम्स की कैंटीन में अब सेहत से भरपूर खाना दिया जाएगा. एम्स कैंटीन के मेनू में बॉयल्ड चना, स्प्राउट्स, बॉयल्ड एग समेत कई अन्य हेल्दी फूड्स शामिल किया गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.