उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना का नाम और निशान दोनों निकल गए । चुनाव आयोग ने शिवसेना की कमान शिंदे गुट को क्या सौंपी उद्धव से उनके पिता बाला साहेब ठाकरे की विरासत एक झटके में छिन गई । चुनाव आयोग का यही फैसला उद्धव ठाकरे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं । चुनाव आयोग का निर्णय भले ही शिंदे के पक्ष में गया हो लेकिन उद्धव इसे लेकर एक पल भी चैन से नहीं बैठने वाले । जिसको लेकर वो वो लगातार संकेत देते हुए आ रहे थे । अब वो इस मामले को देश की सर्वोच्च अदालत की चौखट तक ले आए हैं । सुप्रीम कोर्ट में आज शिवसेना की इस जंग पर सुनवाई होने के पूरे आसार हैं । उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे गुट को आधिकारिक तौर पर शिवसेना की मान्यता देने के बाद सुप्रीम अदालत में चुनौती दी है । सोमवार को उद्धव गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने संविधान पीठ के समक्ष चल रहे मामलों के साथ लिस्ट करने का अनुरोध किया था । हालांकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसकी इजाजत नहीं दी ।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.