गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्यसभा को बताया कि 1 अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2022 तक पिछले पांच वर्षों में देशभर में पुलिस हिरासत में मौत के कुल 669 मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए एक लिखित उत्तर में सदन को जानकारी दी. राय ने कहा कि 2021-2022 के दौरान पुलिस हिरासत में मौत के कुल 175 मामले, 2020-2021 में 100, 2019-2021 में 112, 2018-2019 में 136 और 2017-2018 में 146 मामले दर्ज किए गए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.