अहमदाबाद की सीबीआई विशेष अदालत ने 20 दिसंबर 2024 को बीमा घोटाले से जुड़े एक मामले में संजय रमेश चित्रे (तत्कालीन सर्वेयर/ लॉस असेसर) को 5 साल के कठोर कारावास और 6 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई. सीबीआई ने यह मामला 30 जनवरी 2003 को दर्ज किया था. इस मामले में आरोप था कि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्कालीन सीनियर डिविजनल मैनेजर और अन्य व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश रचते हुए, निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर जाली दस्तावेजों के आधार पर बीमा दावों को मंजूरी दी. इसके चलते कंपनी को 4,35,116 रुपये का नुकसान हुआ.
सीबीआई की कार्रवाई
घटना की जांच पूरी होने के बाद, सीबीआई ने 24 जून 2005 को आरोपपत्र दाखिल किया. इसमें तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य आरोपियों को नामजद किया गया था. मुकदमे के दौरान, आरोपी सीनियर डिविजनल मैनेजर की मृत्यु हो जाने के कारण उनके खिलाफ मामला समाप्त कर दिया गया. वहीं, संजय रमेश चित्रे को अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई.
अदालत का निर्णय
सीबीआई की विशेष अदालत ने यह सजा सुनाते हुए इसे बीमा घोटाले से जुड़े मामलों में कड़ा संदेश देने वाला कदम बताया. यह मामला जालसाजी और सार्वजनिक संस्थानों के साथ धोखाधड़ी को रोकने के लिए सीबीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.