इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इजरायली फिल्मकार नदव लापिद के बयान पर इजरायल ने पूरी तरह से हाथ खींच लिए हैं. काउंसल जनरल ऑफ इजरायल कोब्बि शूशनी का कहना है कि राजदूत पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि यह लापिद का निजी विचार था. हमें यह मंजूर नहीं है. यह कोई आधिकारिक बयान नहीं था. मेरा मानना है कि हमें इस समय इन मामलों पर ध्यान देने की बजाय दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.