जम्मू: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे संजय राउत – शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत ने कहा, “मैं 20 को भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू से शामिल होऊंगा.” महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार निवेश पर गंभीर नहीं है. सरकार PM से अनुरोध करती कि वे कुछ समय बाद आएं.
जम्मू: भारत जोड़ो यात्रा में 20 जनवरी को शामिल होंगे संजय राउत
January 12, 2023 12:55 pm