Bharat Express

JASDF: जापान एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स 16 से 26 जनवरी, 2023 तक द्विपक्षीय लड़ाकू IAF का संचालन करेगी

JASDF: जापान एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JASDF) 16 से 26 जनवरी, 2023 तक हयाकुरी एयर बेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र और इरुमा एयर बेस में द्विपक्षीय लड़ाकू भारतीय वायु सेना (IAF) का संचालन करेगी ताकि वायु सेना के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत किया जा सके और JASDF के सामरिक कौशल को बढ़ाएं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read