Bharat Express

मुंबई: मेट्रो 7 व मेट्रो 2 कॉरिडोर सिग्नलिंग सिस्टम की जांच थर्ड पार्टी करेगी

दिसबर के दूसरे सप्ताह से मेट्रो 7 व मेट्रो 2 कॉरिडोर सिग्नलिंग सिस्टम की जांच थर्ड पार्टी करेगी । थर्ड पार्टी के टेस्ट में पास होने के बाद मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण ( एमएमआरडीए ) मेट्रो का संचालन आरंभ करने के लिए अंतिम जांच के लिए सीआरएस को आमंत्रित करेगी । एमएमआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार , सिग्नलिंग टेस्टिंग का काम प्राधिकरण ने पूरा कर लिया है । इस दौरान ट्रेन को लो और हाई स्पीड में दौड़ाकर सभी उपकरण की जांच की गई है । एमएमआरडीए के टेस्ट में मार्ग में लगा सिग्नलिंग सिस्टम पास हो गया है । वहीं अब थर्ड पार्टी द्वारा सिग्नलिंग सिस्टम की जांच होगी । थर्ड पार्टी अंतरराष्ट्रीय संस्था है , इस संस्था की तरफ से उपकरणों के ठीक से काम करने का सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद , वह सर्टिफिकेट सीआरएस के पास भेजा जाएगा ।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read