Bharat Express

Chhattisgarh: बीजापुर में माओवादियों के हमले में 8 जवानों समेत 9 लोगों की मौत

सोमवार को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों पर हमला कर दो महिलाओं समेत पांच विद्रोहियों को मार गिराया. एके 47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल जैसे स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के इस्तेमाल से वाहन को उड़ा देने से आठ जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई. ये नौ लोग एक ऑपरेशन से लौट रहे थे, जब दोपहर करीब 2:15 बजे बस्तर क्षेत्र के कुटरू में IED विस्फोट में स्कॉर्पियो एसयूवी को उड़ा दिया गया.

ये आठ सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व गार्ड (District Reserve Gaurd) के थे, जो राज्य में माओवाद से निपटने के लिए गठित एक विशेष पुलिस इकाई है. यह माओवादी हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के माओवादी बहुल इलाकों में गहरी पैठ बना रहे हैं और विद्रोहियों को घेर रहे हैं.

5 नक्सलियों को मार गिराया

इससे पहले सोमवार को ही सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों पर हमला किया और दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया. एके 47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल जैसे स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले वाली जगह पर अभी भी तलाशी अभियान जारी है. अधिक जानकारी का इंतजार है.

बस्तर से भाजपा सांसद महेश कश्यप ने इस हमले को ‘कायरतापूर्ण’ बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारे जवान माओवादियों का सफाया कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने हताशा में इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले को अंजाम दिया है. मैं इस घटना में मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हमारी सरकार 2026 तक बस्तर को माओवादियों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपने जवानों का बदला लेंगे.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read